Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 4:00 pm IST


कांडा मेले में आएंगे निशाण


विकास खंड कोट में कांडा स्थित मंजू घोषेश्वर महादेव मंदिर में दीवाली के अगले दिन से दो दिवसीय कांडा मेला आयोजित होगा। इस बार निशाण (देवता के प्रतीक चिन्ह) चढ़ाए जाएंगे लेकिन मंदिर परिसर में मेला नहीं लगेगा।

श्रीनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर कांडा में बलराज और भैया दूज के दिन मंजू घोष मेला लगता है। इसे स्थानीय लोग छोटा कांडा और बड़ा कांडा मेला कहते हैं। कांडा गांव में मंजूघोष, महाकाली व मंजूदेवी मंदिर स्थित हैं। इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु निशाण लेकर पहुंचते हैं। मजीन मेला समिति के अध्यक्ष डीपी भट्ट ने बताया कि 5 और 6 नवंबर को छोटा कांडा व बड़ा कांडा है।