Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 6:53 pm IST


डेंटिस्ट स्क्वाड ने दी अस्पताल को मेडिकल सामग्री


चमोली-उत्तराखंड डेंटिस्ट स्क्वाड ने उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग को कोरोना संक्रमण में प्रयोग की जाने वाली मेडिकल सामग्री प्रदान की है। डा. सूरज ध्यानी, डा. चांदनी, डा. विशाल के माध्यम से गुरुवार को सामग्री अस्पताल प्रशासन को सौंपी गई। डा. सूरज ध्यानी ने बताया गया कि उत्तराखंड के दंत चिकित्सकों ने आपसी सहयोग से धनराशि एकत्रित कर एक कोष बनाया है। जिससे उन अस्पतालों और क्षेत्रों में मदद की जा रही है, जहां कोविड के दौर में इसकी सबसे ज्यादा जरूरी है। स्थानीय प्रशासन और व्यक्तियों के माध्यम से दवाई और उपकरण दिए जा रहे हैं। इस मुहिम में विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड मूल के चिकित्सकों द्वारा भी मदद की जा रही है।