गर्मियों में एक ऐसी समस्या जिससे हर किसी को दो-चार होना पड़ता है वो है टैनिंग। तेज धूप के कारण त्वचा ज्यादातर लोगों की रंगत बिगड़ जाती है। जिसकी वजह से लुक खराब दिखने लगता है। चेहरे पर कहीं काले धब्बे दिखने लगते हैं तो कहीं ऐसा लगता है कि मैल जम गया है। अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और सबसे पहले हरियाली तीज आने वाली है, इससे पहले अपने चेहरे को निखारना जरूरी है। यहां देखिए घर पर डी-टैन फेस पैक कैसे बनाएं-
1) एलोवेरा, शहद, और हल्दी डी-टैन फेस पैक- इसे बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर एक स्मूद पेस्ट बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक कटोरे में मिलाएं। इस पेस्ट को अपने साफ, नम चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक ऐसे लगा रहने दें। अब अपना चेहरा पानी से धो लें। इस पैक को आप एक हफ्ते में एक बार लगाएं।
2) दूध का पाउडर, शहद और नींबू- इस डीटैन पैक को बनाने के लिए तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। इस पैक को अपने साफ चेहरे पर कम से कम 30 मिनट के लिए लगाएं। बाद में इस पैक को ठंडे पानी से साफ करें। इस पैक से टैनिंग तो दूर होगी, साथ ही स्किन मॉइश्चराइज होती है।
3) टमाटर फेस पैक - इस पैक को बनाने के लिए टमाटर का गूदा लें। इस पैक को लगाने से पहले अपने चेहरे पर एक गर्म, गीला तौलिया रखें, इसे लगभग पांच मिनट के लिए रखें। इसके बाद टमाटर के गूदे को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे भी 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में पानी से धो लें, अपने चेहरे को तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। पैक को हफ्ते में एक बार लगाएं।
4) मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल - इस पैक को बनाने के लिए दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाएं। बाद में फिर गुनगुने पानी से साफ करें।