आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे । सबसे पहले उन्होंने ,रामपुर तिराहा शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड राज्य के शहीदों की शहादत को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। उसके बाद वो नारसन बॉर्डर से उत्तराखंड पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक तरीकों से उनका स्वागत किया । नारसन बॉर्डर से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भारी तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफिले में सम्मिलित हुए जिसके बाद, मनीष सिसोदिया मंगलौर रुके जहां पर उनका सेक्टर प्रभारी साहब कार चिश्ती के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया ।थोड़ी देर मीटिंग्स लेने के बाद, मनीष सिसोदिया गंगा आरती के लिए हर की पैड़ी पहुंचे। गंगा आरती के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा,मेरा सौभाग्य है कि मां गंगा की आरती करने का मौका मिला । उन्होंने कहा,राजनैतिक लोगों ने राजनैतिक फायदे के लिए मां गंगा का नाम लेकर अपनी कुर्सी बचाने या पाने की ज़मीन मात्र समझ लिया जबकि इसकी महिमा और महत्व को राजनैतिक कर दिया ।