हरिद्वार : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की रेड के विरोध में आप ने चन्द्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आप के बढ़ते जनाधार से घबराकर केंद्र सरकार द्वारा बदनीयती से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। महानगर अध्यक्ष अनिल सती के नेतत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष और हरिद्वार प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए ईडी और सीबीआई का बेवजह इस्तेमाल कर रही है। आज पूरा देश जानता है कि किस तरह गैर भाजपा राज्यों की सरकार गिराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि मात्र 10 सालों में दो बड़े राज्यों में आप की सरकार बनने से बीजेपी घबरा गई है और आप को आगामी लोकसभा 2024 में मुख्य चुनौती के रूप में देख रही है।