तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कू गांव की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने एक माह में मांगों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन व आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
सीएम को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान नेगी ने बताया कि प्रधान विजयपाल नेगी ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि मक्कूमठ में वर्षभर तीर्थाटन व पर्यटन की गतिविधियां बनी रहती हैं लेकिन सुविधाओं का अभाव है। गांव के लिए आज तक एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नसीब नहीं हो पाया है।