Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Aug 2021 7:30 am IST


सीएम को ज्ञापन भेज बताईं गांव की समस्याएं


तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कू गांव की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने एक माह में मांगों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन व आमरण अनशन की चेतावनी दी है। सीएम को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान नेगी ने बताया कि प्रधान विजयपाल नेगी ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि मक्कूमठ में वर्षभर तीर्थाटन व पर्यटन की गतिविधियां बनी रहती हैं लेकिन सुविधाओं का अभाव है। गांव के लिए आज तक एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नसीब नहीं हो पाया है।