Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Oct 2021 6:37 am IST


उत्तराखंड में कम होगी एमबीबीएस की फीस, कैबिनेट ने जताई सैद्धांतिक सहमति


 देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कालेजों में जल्द ही एमबीबीएस की फीस कम होगी। इसको लेकर कैबिनेट ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कालेजों में स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कालेजों में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने छात्रावासों में साफ-सफाई और भोजन व्यवस्था का भी समय-समय पर निरीक्षण के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स का शुल्क कम करने के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन कर प्रस्ताव आगामी कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश दिए। धन सिंह ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात हो चुकी है, जिसमें उन्होंने छात्रों के शुल्क को अन्य राज्यों के समान रखने पर सहमति दे दी है। इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट बैठक में लिया जनाा है।