लड़ने का संकल्प दोहराया है। कहा कि दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों और सरकार के बीच मध्यस्ता कर धरने को समाप्त करने की पहल करेगी। वहीं किसानों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य भी करेगी। यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष नरेश चौधरी को नियुक्त किया गया।
आवास विकास में नरेश चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने कहा कि किसानों के हित की लड़ाई लड़ने एवं उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए यूनियन का गठन किया गया है। जो कि अभी देश के 15 राज्यों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नारसन निवासी नरेश चौधरी को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो कि 15 दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे राकेश टिकैत एवं अन्य किसानों से उनकी वार्ता हुई है और वह इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता कर चुके हैं। जल्द ही सरकार और आंदोलन और किसानों के बीच यूनियन की अध्यक्षता में बैठक होगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसका निर्वहन करेंगे और मजबूती के साथ किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी।