Read in App


• Sun, 16 May 2021 7:52 am IST


पुलिस लाइन में लगा है टीकाकरण का कैंप


टीकाकरण कराने के लिए पुलिसकर्मियों के परिजनों में भी भारी उत्साह 
हरिद्वार। कोरोना से निपटने के लिए पूरे जिले में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है विभिन्न शहरी और ग्रामीण इलाकों के साथ साथ रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है दिन भर यहां भी टीकाकरण कराने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है पुलिसकर्मी और उनके परिजन भारी संख्या में टीकाकरण कराने के लिए पहुंच रहे है।
 एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा विशेष प्रयास करते हुए जनपद के पुलिसकर्मियों के परिजनों के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण (वैक्सीनेशन) करवाए जाने हेतु पुलिस लाइन रोशनाबाद में एक कैंप का आयोजन किया गया है।

 टीकाकरण को शत प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने हेतु एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय के कुशल नेतृत्व में सीओ सदर डाॅ0 पूर्णिमा गर्ग व सीओ बहादराबाद बिजेंद्र दत्त डोभाल द्वारा प्रत्येक छोटी बडी बात का ध्यान रखते हुए जनपद के प्रत्येक पुलिस परिवार के सदस्यों को इस हेतु जागरूक व किस प्रकार से स्लाॅट बुक करना है, की जटिल प्रक्रिया को सरलता से समझाते हुए पुलिस लाइन रोशनाबाद में टीकाकरण का कैंप आयोजित किया गया है।

एसपी क्राइम प्रदीप कुमार राय द्वारा परिजनों को जागरूक करने हेतु जनपद के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी "अपने मोबाइल से वैक्सीनेशन स्लाॅट की बुकिंग किस प्रकार की जाए", संबंधित स्वयं लाइव वीडियो बनाकर जानकारियों सहित वीडियो को अपलोड किया जा रहा है जबकि सीओ सदर डाॅ0 पूर्णिमा गर्ग द्वारा थोडे समय के लिए सेंटरों की खुलने वाली विंडो में आने वाले पिन कोड के संदर्भ में मिनट-टू-मिनट डेटा भेजकर सहयोग किया जा रहा है.
सीओ बहादराबाद द्वारा प्रत्येक थाना चौकी क्षेत्र से सभी परिजनों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के साथ साथ जटिल डेटा एकत्रीकरण की कार्यवाही की जा रही है एवं आर.आई लाइन द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ उक्त पूरे आयोजन को व्यवस्थित करने के अतिरिक्त दिन रात जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थ स्टाफ को ब्रीफ करने, निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी देने आदि सभी अधिकारीगण उक्त टीकाकरण को सफल व कोविड गाइडलाइंस के दृष्टिगत सुरक्षित रूप से कराए जाने हेतु मनोयोग से प्रयासरत हैं।