बागेश्वर। पिंडारी रोड स्थित भराड़ी टैक्सी स्टैंड के विस्तारीकरण समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर रामघाट टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन देकर समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की।टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भराड़ी टैक्सी स्टैंड में 300 से अधिक वाहन हैं लेकिन स्टैंड में केवल 70 वाहनों के खड़े होने की जगह बनी है। चालकों को मजबूरन सड़कों के किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं। इस कारण आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। यूनियन ने जल्द टैक्सी स्टैंड का विस्तारीकरण करने और शौचालय का निर्माण कराने की मांग की।इन दिनों बागेश्वर-कपकोट सड़क पर काभड़ी नामक स्थान पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। पूर्व में इसी स्थान पर कई बार पहाड़ी दरकने से सड़क बंद हो चुकी है। टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने बताया कि पत्थर गिरने से लोगों के लिए खतरा बना है। यूनियन ने जल्द पत्थरों के गिरने का संज्ञान लेकर सुरक्षा के उपाय करने की भी मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद खेतवाल, महामंत्री हिमांशु कुंवर, राजेंद्र नेगी, रमेश गोस्वामी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।