Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 8:00 am IST


किसान आय बढ़ाने को क्षमतावान फसलों पर दें जोर


वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के अखिल भारतीय क्षमतावान फसल परियोजना की टीएसपी योजना के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज तपोवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों से कृषि वैज्ञानिकों ने अहम जानकारियां साझा की।इस मौके पर प्रभारी अधिकारी क्षमतावान फसल परियोजना डा.अजय कुमार ने क्षमतावान फसलों में रामदाना, कुट्टू, भंगजीर, किनोवा, एडजूकि बीन, चिया आदि फसलों कि उन्नत उत्पादन तकनीकों, इन फसलों में उपस्थित महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के साथ किसानों कि आय बढ़ाने सम्बन्धित सम्भावनाओं के बारे में किसानों से जानकारी साझा की।