Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 11:11 am IST

नेशनल

SCO Meeting: जयशंकर और बिलावल में मुलाकात, दूर से ही जोड़े हाथ


नई दिल्‍ली: गोवा में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से मिलने के 10 मिनट बाद ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि आतंकवाद, पूरे विश्‍व के लिए बड़ा खतरा है। इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी कहा कि आतंकवाद से हर रूप में लड़ना और उसे हर हाल में रोकना ही होगा। सीमा पार आतंकवाद को भी रोकना जरूरी है। आतंकवाद से लड़ाई एससीओ के वास्तविक लक्ष्यों में से एक है। इससे पूर्व भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान एस जयशंकर ने नमस्ते किया तो बिलावल भुट्टो ने भी हाथ जोड़े। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में पाकिस्तान के अलावा चीन और रूस सहित सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए हैं।

भारत में दो इंटरव्‍यू देंगे बिलावल भुट्टो

इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी। वहीं, पाकिस्तान के साथ भारत की कोई बातचीत नहीं होगी। गुरुवार को बिलावल भुट्टो ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि वो एससीओ की बैठक में चीन और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इसके अलावा वो भारत में दो इंटरव्यू भी देंगे।