Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 10:57 am IST

अपराध

बीरोंखाल में शिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, होमवर्क के बहाने करता था....


पौड़ी : बीरोंखाल तहसील के अंतर्गत एक माध्यमिक विद्यालय में दो छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ का आरोप विद्यालय के शिक्षक पर लगा है. छात्राओं ने शिक्षक पर बैड-टचिंग का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि आरोपी शिक्षक छात्राओं को होमवर्क कराने के बहाने घर बुलाता था. जिसके बाद बैड टचिंग की जाती थी. मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच बीईओ बीरोंखाल को सौंप दी है.जिले के दूरस्थ ब्लॉक बीरोंखाल के एक माध्यमिक स्कूल में कुछ दिनों पहले हुई पीटीए की बैठक में स्कूल की दो छात्राओं ने शिक्षक पर उन्हें अकेले होमवर्क के नाम पर छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की. छात्राओं ने पीटीए के सदस्यों को बताया कि उन्हें शिक्षक होमवर्क कराने के नाम पर अकेले में बुलकार बैड टच करते हैं. बताया जा रहा है कि छात्राएं कक्षा 7वीं की हैं.मामले का संज्ञान लेते मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज में तत्काल प्रधानाचार्य से रिपोर्ट तलब की. सीईओ के अनुसार प्रधानाचार्य ने अपनी रिपोर्ट में प्रकरण को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है. सीईओ ने खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल को पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जांच रिपोर्ट आने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाने की बात भी कही है.