Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 5:45 pm IST

खेल

उत्तराखंड का मौसम क्या लगाएगा तेंदुलकर के चौके-छक्के पर रोक ?


देहरादून: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट के बादशाह वीरेंद्र सहवाग  के चौके-छक्के को उत्तराखंड को मौसम रोक सकता है. राजधानी देहरादून में पहली बार होने से जा रहे इतने बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर बारिश ग्रहण लगा सकती है. उत्तराखंड में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आगामी 25 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश का यही दौर देखने को मिल सकता है.उत्तराखंड में आज 21 सितंबर से वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच 21 सितंबर शाम 7 बजे देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. हालांकि बारिश आज सुबह से ही देहरादून में बारिश हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि बारिश रुक जाएगी और मैदान पर न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.मौमस विभाग का पूर्व अनुमान सही निकाला तो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के फैन बड़े मायूस होंगे. क्योंकि मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक देहरादून में भारी बारिश की आशंका जताई है और 22 सितंबर को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के चौके-छक्के देखने के लिए दर्शक इंद्र देवता से बारिश नहीं होने की गुहार लगा रहे हैं