उत्तराखंड कांग्रेस में जब से हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। तब से हरीश रावत का सीएम का चेहरा होने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लेकिन इस मुद्दे को लेकर जिस तरह से प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आमने सामने आए। उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव खुद सामने आए हैं। उन्होंने हरीश रावत को कांग्रेस का वरिष्ठ नेता और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण बताया लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव में उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं हरीश रावत ने भी लगभग आज अपने पोस्ट पर साफ कर दिया है,की वह भी अब सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने को रजामंद हैं।