भारत अब टीकाकरण पर भरोसा जताने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। दऱअसल, कोरोना महामारी के चलते माता और शिशुओं के टीकाकरण में काफी गिरावट आ गयी थी
हालांकि, बीते दो सालों में भारत ने इसमें सुधार करते हुए बाल टीकाकरण में काफी सुधार किया है। यूनिसेफ इंडिया की वैश्विक फ्लैगशिप रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2023 फॉर एवरी चाइल्ड, वैक्सीनेशन में सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि टीकाकरण को लेकर दुनिया के 55 देशों के सर्वे में शीर्ष तीन देशों में टीकाकरण के प्रति सबसे अधिक भरोसा देखा गया जिसमें भारत भी शामिल है।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रॉपिकल मेडिसिन के अलावा यूनिसेफ की इस संयुक्त रिपोर्ट में बताया कि भारत, चीन और मेक्सिको में बाल टीकाकरण को लेकर लोगों में गंभीरता बनी हुई है। महामारी के चलते इस पर दुनियाभर में प्रभाव पड़ा, लेकिन इन देशों में जागरूकता के चलते समय रहते सुधार कर लिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरिया, पापुआ न्यू गिनी, घाना, सेनेगल और जापान के लोगों में कोरोना महामारी के बाद से टीकों के प्रति विश्वास में कमी आई है।