पौड़ी-ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीसरे दिन यातायात पूरी तरह बहाल हो गया। राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने की वजह से शुक्रवार से अवरुद्ध था। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता वीएन द्विवेदी ने बताया कि कौड़ियाला-व्यासी के बीच आए मलबे को हटाकर अपराह्न डेढ़ बजे मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। मलबे की सफाई के लिए अलग-अलग स्थानों पर मशीन तैनात हैं।