Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 6:54 pm IST


आयुष्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा,सीएम ने दिए जांच के आदेश


देहरादून: मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय हास्पिटल डोईवाला में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आयोजित विशेष शिविर में कुछ लोगों को फर्जी कार्ड जारी किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को प्रकरण की तत्काल जांच कराकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। अठूरवाला के निवासी राजेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था।  उन्होंने बताया कि कैंप में गोल्डन कार्ड के लिए  प्रति कार्ड 70 रुपए दिए थे। उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना प्रभारी पंकज नेगी से  शिकायत की तो चारों कार्ड की जांच की गयी जिसमे कार्ड फर्जी होने की पुष्टि हुई। इस फर्ज़ीवाड़े की ख़बर लागत ही प्रशासन हरकत में आ गया है।