Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 10:30 am IST


उत्तराखंड: 5 दिसंबर से 7 जिलों में बर्फबारी बढ़ाएगी मुश्किल, मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी


Uttarakhand में दिसंबर की शुरुआत खराब Weather News के साथ हुई। 3 दिन से लगातार चली आ रही बरसात और बर्फबारी के बाद आखिरकार आज मौसम खुल गया है। जी हां, 3 दिन तक बारिश और बर्फबारी और खराब मौसम की मार झेलने के बाद आज आखिरकार उत्तराखंड में चटक धूप खिल आई है उसके बाद लोग धूप का आनंद उठा रहे हैं। मगर मौसम विभाग ने 5 दिसंबर से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तो मौसम साफ रहेगा मगर अगले दो दिनों तक मौसम फिर से खराब रहेगा और एक बार फिर से प्रदेशवासियों को बारिश और बर्फबारी की मार झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बरसात से लेकर बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं जिसके बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल-मसूरी में कई जगहों पर बर्फबारी की संभावना है।