Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Jul 2021 7:30 am IST


पर्यटन अपर सचिव युगल किशोर पंत ने जॉर्ज एवरेस्ट पर हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण


माउंट एवरेस्ट समेत देश की कई चोटियों की खोज करने वाले सर जॉर्ज एवरेस्ट (आवासीय परिसर) समेत उसके आसपास के क्षेत्र के जीर्णोद्धार का काम तेजी से चल रहा है। 23.67 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे विकास कार्यों का रविवार को पर्यटन अपर सचिव  युगल किशोर पंत ने स्थलीय निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश ‌दिए कि जॉर्ज एवरेस्ट पर बनाए जाने वाले पांच प्रतीक्षालयों की जगह दस प्रतीक्षालय बनाए जांए।लकड़ी की सुंदर कला से 9×8 के बनने वाले प्रतीक्षालय में पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगीस्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे पर्यटन अपर सचिव  युगल किशोर पंत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाथीपाऊ से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट तक जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जगह-जगह सूचना पट लगाए जाएं।