उत्तरकाशी: मोरी ब्लॉक के आराकोट गांव में एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना स्थल पर महिला के हाथ व पांव बंधे हुए मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पीएम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है। मोरी पुलिस स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया। वहीं दूसरी ओर महिला की बेटी ने दुष्कर्म एवं हत्या की आशंका जताकर पुलिस से तत्काल आरोपितों की गिरफ्तार करने की मांग की है।