बागेश्वर: जिले में रामलीला महोत्सव का दौर अभी जारी है। चार स्थानों पर मंचन संपन्न हो गया है, जबकि भंतोला और छानी में अभी भी मंचन चल रहा है। भंतोला में राम वनवास और छानी में रावण दरवार आदि का मंचन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। भंतोला रामलीला में राम, लक्ष्मण और सीता सब राजपाठ छोड़कर वन को जाते हैं, सबको प्रणाम करते हैं तो ये दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई।