Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 5:44 pm IST


राईकोट कुंवर को पानी न मिला तो होगा आंदोलन


चंपावत-विकास खंड लोहाघाट में राईकोट कुंवर के लोगों ने जलसंस्थान से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने विभाग से जल्द राईकोट कुंवर के पास बन रही पेयजन योजना को शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जल्द पानी की समस्या का निदान न होने पर वह जलसंस्थान के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।