जमाना बदल चुका है, अब लेफ्ट और राइट हैंडर में कोई अंतर नहीं है। अगर आपका बचा लेफ्ट हैंड से लिखता, खेलता है तो उसे हतोत्साहित नहीं बल्कि प्रोत्साहित करें। बाएं हाथ से काम करने वालों को हीन भावना से देखना बंद करें। बाएं हाथ से भी उतना ही कमाल हो सकता है जितना दाहिने हाथ वाले कर सकते हैं। बस ज़रूरत है उनको एक मौका देने। आप भी जुड़े राइट टू लेफ्टी मुहिम के साथ।