चार सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व कर्मी छटें दिन भी कार्य बहिष्कार पर रहे। कर्मियों ने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ के जिलाध्यक्ष विजय पंत व महासचिव सूर्यप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कर्मी टकाना स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।