बागेश्वर-लोक गायिका माया उपाध्याय के गाए गीत चंद्रा हुड़क्याणी जौनसारी का शिल्पकार समाज ने विरोध शुरू कर दिया है। शिल्पकारों ने इस गीत के माध्यम से उनकी भावनाओं को ठेस और सामाजिक आघात पहुंचाने आरोप लगाया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रोडक्शन, गायक-गायिका, गीतकार और संगीतकार सहित पूरी टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।