Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 3:30 pm IST


उत्तराखंड: कार्बेट में अब पर्यटक टाइगर सफारी का उठाएंगे लुत्फ, बाघ,गुलदार सहित इन जानवरों का कर सकेंगे दीदार


उत्तराखंड के कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक बड़ी योजना पर काम किया जा रहा है। जसपुर के पतरामपुर क्षेत्र में करीब 123.75 हेक्टेयर भूमि पर टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें 20 बाड़े बाघों के लिए, 20 गुलदार व 30 बाड़े हिरनों के लिए बनाए जाएंगे। एक हेक्टेयर में विभिन्न प्रजाति के सांपों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। यह प्रदेश की पहली टाइगर सफारी होगी। तराई पश्चिम वन प्रभाग में फाटो रेंज के बाद अब टाइगर सफारी बनाने पर काम किया जा रहा है। डीएफओ बलवंत शाही ने बताया कि वन प्रभाग का जंगल पर्यटन गतिविधियों के लिए बेहतर है। फाटो रेंज को पर्यटकों के लिए तैयार किया जा चुका है। वहीं अब जसपुर रेंज के पतरामपुर में 123.75 हेक्टेयर में टाइगर सफारी बनाने की रूपरेखा तय कर ली गई है। इसमें बाघ, गुलदार और हिरन के बाड़ों के अलावा गार्डन, म्यूजियम, पार्किंग आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। वन्यजीवों व सांपों के भोजन की व्यवस्था भी टाइगर सफारी में ही होगी।