Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 12:08 pm IST


जिप्सी चालकों ने रणजीत रावत के साथ किया DFO का घेराव


नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन में पर्यटन को लेकर बने नए नियमों के खिलाफ जिप्सी चालकों ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में डीएफओ कुंदन कुमार का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने डीएफओ को भंडारपानी तक जिप्सियों को जाने की अनुमति देने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि बुधवार को पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में जिप्सी चालकों ने डीएफओ कुंदन सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनका घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भंडारपानी मार्ग पर जिप्सियों को छोड़कर सभी वाहनों को टेड़ा चौकी से भेजा जा रहा है. जिसका जिप्सी चालक विरोध करते हैं.उन्होंने कहा कि भंडारपानी में जिप्सियों को जाने की अनुमति दी जाए. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि जिप्सी चालकों ने भण्डारपानी तक जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा. उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.