Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 4:32 pm IST

जन-समस्या

तालेश्वर मन्दिर में भरे मलबे की सफाई को युवाओं ने कसी कमर


शक्तिपीठ के रूप में मान्यता स्थापित तालेश्वर मंदिर विगत दिनों काली नदी से जलभराव होने से मन्दिर जलमग्न हो गया था जिसके चलते मंदिर पूरी तरह से मलबे से पट गया श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना को लेकर परेशनियों का सामना करना पड़ा ग्रामीण मोहन सिंह गोबाड़ी ने बताया की मंदिर की सफाई के लिए व् सुरक्षा दिवार के लिए जिला प्रशासन को लगतार अवगत कराया गया लेकिन प्रशासन की और से कोई मदद नही मिली गांव की बैठक के बाद तय किया गया की सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह गोबाड़ी के नेत्रत्व में युवा तालेश्वर मंदिर की सफाई का जिम्मा लेंगे व् युवाओं के दल के साथ बुजुर्ग भी अपने आराध्य देव के परिसर की सफाई में लग गये । तालेश्वर धाम अंतरास्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है यहाँ नेपाल से भी सैकड़ों की संख्या में अपने आराध्यदेव की पूजा अर्चना के लिए पहुचते है। पुजारी भुपेंन्द्र भट्ट भनरीया नरेन्द्र सिंह धामी , भगवान सिंह धामी ,डंगरीया देव सिंह गोवाडी, प्रधान प्रतिनीधी, नरेन्द्र सिंह गोवाडी , कनिष्ठ प्रमुख राजेन्द्र सिंह गोवाडी मौजूद रहे ।