Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 3:00 pm IST

नेशनल

कोरोना संक्रमण बढ़ता देख चीफ जस्टिस ने वकीलों को दी ये छूट, कहा- कर सकते हैं वर्चुअली पेशी...


देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है। इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने वकीलों को बड़ी छूट दे दी है। 

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की इजाजत दे दी है।  CJI ने कहा, 'अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। वे हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।'

बताते चलें कि, पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित मरीज पाए गए है। ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है।