Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 Nov 2021 7:00 am IST


बच्चों को निमोनिया से बचाएगा सांस, शुक्रवार को विश्व निमोनिया दिवस से होगा आगाज


बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए राज्य में विशेष अभियान, 'सांस' (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रीलाइज नियोमिया सक्सेसफुली) संचालित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज विश्व निमोनिया दिवस पर होगी। अभियान फरवरी-22 तक संचालित होगा, जिसमें आशा व अन्य फ्रंटलाइन कार्यकतर्त्‍ता घर-घर आमजन को जागरूक करेंगे। ताकि बच्चों में निमोनिया के लक्षणों की पहचान कर जल्द उपचार शुरू किया जा सके। 

गुरुवार को निमोनिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा व एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका की अध्यक्षता में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आमजन के साथ-साथ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को निमोनिया से बचाव के प्रबंधन एवं उपचार को लेकर जागरूक किया जाएगा। आदेश मेडिकल कालेज व अस्पताल अंबाला के डीन एकेडमिक डा. अश्वनी सूद व राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रितू रखोलिया ने इस विषय में विस्तृत जानकारी दी। डा. रितू ने बताया कि निमोनिया बच्चों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण है और विश्व में निमोनिया से होने वाली कुल मौत का 51 प्रतिशत भारत, पाकिस्तान, ईथोपिया, चीन, नाइजीरिया व कागों में होती है।