Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Jul 2023 5:42 pm IST


मेट्रोपोलवासियों के समर्थन में जनाधिकार संघर्ष मोर्चा


नैनीताल । मेट्रोपोल में शत्रु संपत्ति पर काबिज लोगों ने बुधवार शाम को नैनीताल माल रोड पर हाथों में कैंडल लेकर मौन जुलूस निकाला। बैनर और पोस्टर लेकर गांधी पार्क पहुंचे। लोगों ने बरसात के सीजन में न हटाने और अन्य जगह पर विस्थापित करने की आवाज उठाई। वहीं मामले में सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें आज सुनवाई होगी।नैनीताल के मेट्रोपोल स्थित शत्रु संपत्ति पर काबिज 134 परिवारों को हटाने की तैयारी चल रही है। प्रशासन प्राथमिक कार्रवाई के तौर पर बिजली और पानी की सप्लाई काट चुका है। इससे लोग परेशान हैं। वहीं कार्रवाई के विरोध में बुधवार शाम को मालरोड पर मौन जुलूस निकाला। सभी लोग हाथों में कैंडल एवं पोस्टर लेकर निकले। मल्लीताल से शुरू हुआ मौन जुलूस मालरोड से होते हुए तल्लीताल गांधी चौक तक पहुंचा। जहां उन्होंने कुछ देर मौन रहकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। जुलूस में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, अब्दुल रशीद, कुंदन सिंह बिष्ट, त्रिभुवन फर्तयाल, नाजिम बक्श, आनंद खंपा, अनुपम कड़वाल, सूरज पांडे, असलम अली आदि शामिल हुए।