Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Dec 2022 3:55 pm IST


KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालयों में निकली TGT, PGT, Steno समेत इन पदों पर भर्तियां, डिटेल जानने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक


देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं जिसके तहत 13,000 से अधिक पद भरे जाने हैं। अगर आप भी केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी नौकरी करना चाह रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौक़ा है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। 

भरे जायेंगे ये पद

केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13,404 पद भरे जायेंगे। 

भर जायेंगे ये टीचिंग पद

पीआरटी – 6414
पीआरटी म्यूजिक – 303
पीजीटी – 1409
टीजीटी – 3176
प्रिंसिपल – 239
वाइस प्रिंसिपल – 203

नॉन टीचिंग पदों की वैकेंसी

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
वरिष्ठ सेक्रेटेरियल सहायक – 322
हिंदी अनुवादक – 11
सहायक खंड अधिकारी – 156
सहायक इंजीनियर सिविल – 2
वित्तीय अधिकारी – 6
लाइब्रेरियन – 355
असिस्टेंट कमिश्नर – 52

कहां करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर आवदेन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर होना चाहिए। आवेदन पत्र भरने के बाद फ़ोटो, सिग्नेचर एवं अंगूठे की स्कैन्ड की हुई प्रति अपलोड करनी होगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी।

कौन कर सकता है आवेदन

अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं। इस संबध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। पीआरटी भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए अभ्यर्थी 
kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_02_02-12_2022.PDF पर विजिट कर सकते हैं। वहीं अन्य टीचिंग एवं नॉन टीचिंग भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_03_02-12_2022_0.PDF से देखा जा सकता है