Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 22 Dec 2021 3:27 pm IST


मेयर पति के खिलाफ दर्ज कराया जाए भ्रष्टाचार का मुकदमा ...नरेश शर्मा





हरिद्वार । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा के हाल ही में जारी हुए ऑडियो को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा भाजपा दोनों के ही नेता अपने अपने तरीके से जनता के हकों पर डाका डालने में लगे हुए हैं और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। धनपुरा में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में नरेश शर्मा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपने आप को अंबाला का रहने वाला बता रहा एक व्यक्ति हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा से अपने ₹100000 देने की मांग कर रहा है और पैसे ना देने पर प्रेस वार्ता करके जुलूस निकालने की चेतावनी दे रहा है। नरेश शर्मा ने बताया कि यह मामला फूल फरोशी के ठेकों का है जिसके नाम पर अशोक शर्मा और उनके साथियों ने लोगों से बड़ी मोटी रिश्वत ली और पैसे लेने के बावजूद ठेके दूसरे लोगों को दे दिए इससे पहले अशोक शर्मा उड़न खटोला चलाने वाली उषा ब्रेको जैसी कंपनी से करोड़ों रुपए लेने के मामले में भी चर्चित रहे हैं ।नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि अशोक शर्मा अपनी धर्मपत्नी के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप कर रहे हैं एक तो वह अपनी पत्नी अनीता शर्मा को काम नहीं करने देते तथा दूसरे हर काम के नाम पर पैसे तथा कमीशन लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनीता शर्मा के मेयर बनने के बाद से पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने पूरे मामले की बड़े पैमाने पर जांच कराते हुए मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करने में डूबे हुए हैं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस बारे में सारी सीमाएं ही लांघ दी हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध खनन और स्टोन क्रेशर भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों ने प्रदेश को लूट लिया है और आम जनता की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को चुनाव में सबक सिखाएगी। दावा किया कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी तब ऐसे सभी मामलों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।