Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 3:10 pm IST


शिक्षकों ने छात्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी


राउमा विद्यालय लसियाल गांव में शिक्षकों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। शिक्षकों ने छात्रों से मोबाइल और इंटरनेट का सही प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक विनय प्रकाश बहुगुणा ने कहा कि मोबाइल आज लोगों के जीवन की आवश्यकता बन गई है। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल और इंटरनेट सबसे कारगर साधन के रूप में रहा, लेकिन उसके दुरुपयोग और दुष्प्रभाव भी सामने आए। मोबाइल पर क्या करें और क्या न करें इसके बारे में शिक्षकों ने छात्रों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिक्षक बृजलाल शाह तथा चंद्रमोहन फोंदणी ने छात्रों को मोबाइल के माध्यम से शिक्षण कार्यों के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों के इस प्रयास की प्रधानचार्य जीपी रतूड़ी ने सराहना करते हुए छात्रों में उत्सुकता और अभिरुचि जगाने की प्रेरणा दी।