Read in App


• Thu, 17 Oct 2024 4:30 pm IST


इमरजेंसी लैंडिग के 16 घंटे बाद मुनस्यारी पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिले में चीन के कब्जे वाले तिब्बत बॉर्डर के नजदीक फंसे भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मुनस्यारी आ गए हैं. सीईसी राजीव कुमार समेत कुल पांच लोग करीब 16 घंटे बाद हेलीकॉप्टर से सुरक्षित मुनस्यारी लैंड कर गए हैं.भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने साथ के लोगों संग बुधवार रात पिथौरागढ़ जिले के सुदूर रालम गांव के एक घर में बिताई. आज गुरुवार सुबह मौसम साफ होने पर सीईसी को लेकर हेलीकॉप्टर मुनस्यारी हेलीपैड पर लैंड हुआ. बुधवार को मिलम की ओर जाते वक्त खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर ने रालम में इमरजेंसी लैंडिंग की थी.उनके साथ उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे और सीईसी के पीएसओ नवीन कुमार भी थे. बुधवार को हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग केबाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने साथ वहां गए लोगों के साथ उच्च हिमालई क्षेत्र में स्थित पिथौरागढ़ जिले के रालम गांव में रात बिताई. गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे सीईसी का हेलीकॉप्टर मुनस्यारी हेलीपैड पर लैंड हुआ. हेलीपैड पर पिथौरागढ़ के प्रशानिक अधिकारियों समेत आईटीबीपी और बीआरओ के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मुनस्यारी हेलीपैड से मुख्य निर्वाचन आयुक्त आईटीबीपी कैंप चले गए.