Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 7:02 pm IST


मिसाल : सिंगोट के विनय ने ट्राउट पालन से 40 लोगों को दिया रोजगार



 उत्तरकाशी: सिंगोट गांव के निवासी विनय पर यह कहावत सटीक बैठती है कि जहां चाह है वही राह है । ट्राउट मछली का उत्पादन करने वाले विनय ने न केवल खुद के लिए रोजगार के आयाम स्थापित किये है बल्कि गांव के 35 से 40 लोगो को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। सिंगोट गांव के घने जंगलो के बीच बना ये खूबसूरत मत्स्य तालाब न केवल विनय की मेहनत की है बल्कि स्थानीय युवाओ के लिए स्वरोजगार के प्रति एक मिसाल भी है । पेश है संवाददाता दिगबीर सिंह बिष्ट की विशेष रिपोर्ट -