Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 10:30 pm IST


उत्तराखंड: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ेंगे और अस्पताल


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। अच्छी बात ये है कि इस योजना के तहत अति गंभीर मामलों में उपचार के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या बढ़ने जा रही है। दून मेडिकल कालेज और हल्द्वानी मेडिकल कालेज को भी इसमें सम्मलित किया जा रहा है। अभी एम्स ऋषिकेश, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और फोर्टिस अस्पताल सूचीबद्ध हैं। वहीं, जिला चिकित्सालयों में विशिष्ट उपचार केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सोनिका ने बताया कि इस योजना के तहत चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम समस्त सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर 18 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करती है। स्वास्थ परीक्षण के उपरांत चिह्नित 32 प्रकार की बीमारियों में से कोई भी रोग होने पर बच्चे को नजदीकी चिकित्सालय मुफ्त उपचार के लिए रेफर किया जाता है।