Read in App


• Sat, 29 May 2021 5:51 pm IST


मसूरी:भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे काबीना मंत्री गणेश जोशी


मसूरी- भाजपा युवा मोर्चा द्वारा तिलक लाइब्रेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया इस मौके पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश व प्रदेश में ब्लड की कमी हो गई है ऐसे में संकल्प लिया है कि संगठन के माध्यम से ब्लड एकत्र करेंगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है  और पूरी मसूरी विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और लोग रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो श्रमिक पंजीकृत है उनके खाते में पूर्व की भांति धनराशि डाली जायेगी इस पर कैबिनेट ने निर्णय लिया है वहीं जो टैक्सी वाले पटरीवाले, रिक्शा चालक गाईड छोटे दुकानदार है उन्हें राशन दिया जायेगा उनके लिए एक हजार किट राशन की यंहा भेजी है। कैबिनेट मंत्री ने वैक्सीनेशन के बारे में कहा कि 45 से अधिक आयु वालों को लगातार वैक्सीन लग रही है वहीं 18 प्लस वालों के लिए एक लाख डोज आयी थी जो समाप्त हो गई है उन्होंने कहा कि इसमें ऑन लाइन होने के कारण समस्या आ रही है उसे ऑफ़ लाइन किया जायेगा व उत्तराखंड का जो भविष्य युवा है उनकी हमें चिंता है सभी को वैक्सीन लगायी जायेगी अगले सप्ताह वैक्सीन पहुंच जायेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोरोना चरम पर था तब कांग्रेस बिलों में थी आज बिलों से निकल रहे हैं। और मसूरी में 50 राशन किट लेकर ड्रामा कर रहे हैं हमने एक हजार किट मसूरी भेज दी है। इस अवसर पर टैक्सी यूनियन के महासचिव प्रदीप रावत ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री को टैक्सी चालकों की समस्याओं से अवगत कराया जिसको लेकर आज उन्होंने टैक्सी चालकों को राशन में कुछ लिखिए आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा ।