Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 10:38 am IST


नैनीताल लोस सीट पर चल रही मतदान की खास तैयारियां, जिले में बनेंगे उत्तराखंड के पहले यंग बूथ


हल्द्वानी: नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. नैनीताल जिले के 798,276 मतदाता और 5342 सर्विस मतदाता (कुल 803,618) अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं.जिले की छह विधानसभा सीटों में वोटिंग के लिए 1,010 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 597 पोलिंग स्टेशन हैं. शहरी क्षेत्र में 413 पोलिंग स्टेशन हैं. नैनीताल जिले में 414,702 पुरुष और 383,558 महिला मतदाता हैं. 6,058 दिव्यांग और 4,737 मतदाता 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं. 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.चुनाव संपन्न कराने के लिए 35 जोनल और 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात गए हैं. इसके अलावा रिजर्व में भी अधिकारी रखे गए हैं. फ्लाइंग स्क्वायड के 57 दल बनाए गए हैं. जिले में 286 वल्नरेबल बूथ हैं. इसमें सर्वाधिक हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में 102 हैं. कालाढूंगी में 59, नैनीताल में 54, भीमताल में 28 और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में 23 हैं. सबसे कम लालकुआं विधानसभा में 20 वल्नरेबल बूथ हैं. युवाओं को वोटिंग के प्रति प्रेरित करने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक यंग बूथ बनाने के निर्देश दिए हैं. यह पहली बार है, जब प्रदेश में यंग बूथ बनाए जा रहे हैं.