पूर्णागिरि धाम/टनकपुर/चंपावत : बारिश के भारी बारिश के अलर्ट के चलते मां पूर्णागिरि धाम में 21 जुलाई तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि प्रशासन ने यह कदम तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया है। इसके लिए ककरालीगेट पुलिस चौकी के अलावा पूर्णागिरि मार्ग पर कई स्थानों पर पुलिस कर्मियों को मुस्तैद किया गया है।पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने भी श्रद्धालुओं से बरसाती मौसम के खतरे के मद्देनजर पूर्णागिरि धाम की यात्रा करने से बचने की अपील की है। मंगलवार को उफनाए नाले की वजह से कई श्रद्धालुओं को लौटना पड़ा। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसडीआरएफ की दोनों यूनिटों को मुस्तैद कर दिया गया है।