Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 May 2023 12:14 pm IST

नेशनल

सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल से टकराया, बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- 420...


पटना में जहां एक ओर बागेश्वर धाम वाले बाबा वीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है वहीँ दूसरी ओर असामाजिक तत्वों के उनके पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध कर रहे हैं। 

इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर लगाई गई पोस्टल पर बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने धीरेन्द्र शास्त्री को सुरक्षा घेरे में किया तभी सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल से टकरा गया। 

इतना ही नहीं आचार्य किशोर कुणाल को सुरक्षाकर्मियों ने बाबा के नजदीक आने नहीं दिया। जिससे महावीर मंदिर के कई लोग नाराज हो गए हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि, बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा का कार्यक्रम कर रहे हैं।