अल्मोड़ा में छह माह बाद मेडिकल कॉलेज में आईपीडी और इमरजेंसी सेवाएं शुरू हुई। पहले दिन इमरजेंसी में पांच मरीज पहुंचे। वहीं आईपीडी संचालित होने के बाद तीन मरीजों को भर्ती किया गया। अस्पताल में पहले दिन ओपीडी में 280 लोग पहुंचे। अस्पताल खुलने के बाद से ही विशेषज्ञ डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों का जमावड़ा लगा रहा।