अल्मोड़ा-बारिश के बीच अल्मोड़ा-सोमेश्वर मोटर मार्ग में विशालकाय पेड़ मुख्य मोटरमार्ग पर गिर गया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना पर पहुंची सोमेश्वर पुलिस, दमकल कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम ने बमुश्किल पेड़ को मोटरमार्ग से काटकर हटाया। इसके बाद यातायात सुचारु हुआ।शुक्रवार रात हुई बारिश से अल्मोड़ा-सोमेश्वर मोटर मार्ग में कोसी के पास महतगांव में चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे यातायात बाधित हो गया। काफी देर तक मोटरमार्ग बंद रहने से लंबा जाम लग गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर सर्विस अल्मोड़ा और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस, दमकल कर्मी और आपदा प्रबंधन की टीम ने मिलकर मशक्कत से पेड़ को काटकर किनारे किया। इसके बाद काफी देर बाद यातायात सुचारु हो सका।