Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 3:35 pm IST


आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने


आईपीएस का फुल फॉर्म इडियन पुलिस सर्विस (INDIA POLICE SERVICE) होता है एक आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको कई एग्जाम (Exam) पास करने होते है , फिजिकल टेस्ट (Physical Test) होता है ट्रेनिंग होती है और भी कई सारे टेस्ट होते है ये सब क्लियर करने के बाद ही आपकी पोस्टिंग होती है और आप एक आईपीएस ऑफिसर (ips officer) कहलाते है इस आईपीएस पोस्ट (IPS Post) के लिए हर साल लाखो लोग इस एग्जाम में बैठते है और सिर्फ गिने चुने लोग ही इसे पास कर पाते है ऐसा इशलिये क्यों की कुछ लोगो को आईपीएस बन्ने के लिए जो जो रिकुवारमेंट होती है उनके बारे में अच्छे से पता नहीं होता तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आईपीएस के लिए एलिगिबिल्टी (Eligibility) क्या है , कितनी हाइट चाहिए , कितना चेस्ट होना चाहिए इत्यादि आइये जान लेते है.

-एलिगिबिलिटी

आईपीएस बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच में होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर एससी (SC) / एसटी (ST) कैंडिडेट के लिए 5 साल की छुट है

आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी फिल्ड में

आईपीएस एग्जाम (IPS Exam) को , इंडिया (india) , नेपाल (Nepal) और भूटान (bhutan) के लोग दे सकते है


-पुरुष (Male) : पुरुष के लिए कम से कम 165cm लम्बाई (Height) होनी चाहिए ये जनरल कैंडिडेट के लिए है अगर आप  एससी (SC) /  ओबीसी (OBC) केटेगरी के है तो इसके लिए आपको कम से कम हाइट 160cm चाहिए इसके अलावा 84cm चेस्ट (Chest) यानि सीना होना चाहिए


महिला (Female) : महिला के लिए हाइट कम से कम 150cm होनी चाहिए जो की जनरल कैंडिडेट (General Candidate) के लिए है और एससी (SC) /  ओबीसी (OBC) केटेगरी के महिलाओ के लिए लम्बाई 145cm होनी चाहिए इसके साथ ही महिलाओ की चेस्ट 79cm होनी चाहिए

ऑय साईट (eye sight) : ठीक आखो के लिए आखो का विज़न (Vision) 6/6 या 6/9 होना चाहिए और विक आई विज़न 6/12 या 6/9 होना चाहिए

-बारवी क्लास पास करे 

-अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में

-अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे

-अब प्रेलिमिनारी एग्जाम क्लियर करे

-अब मेन एग्जाम क्लियर करे

-अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे

-अब आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी करे