Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:56 pm IST


कोरोना के दौर में ई लर्निंग उपयोगी साबित: डॉ. मिश्रा


एसएसजे परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में लाइब्रेरी ओरिएंटेशन प्रोग्राम जारी है। मंगलवार को कला स्नातक वर्ग के हिंदी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, कुंमाउनी भाषा, योग विषय के विद्यार्थियों को पुस्तकालय के संबंध में जानकारी दी गई। परिसर के गणित विभाग सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विभाष कुमार मिश्रा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे विपरीत समय में ई लर्निंग उपयोगी साबित हुआ है। समय के साथ विद्यार्थियों को ऑनलाइन पुस्तक पढ़ने के लिए आगे आना होगा। ऑनलाइन में बड़ी तादात में पुस्तक उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिसर के एडी पंत केंद्रीय पुस्तकालय में आकर अध्ययन कर सकते हैं। इस मौके पर यहां डॉ. ललित जोशी, शेर सिंह बघरी समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।