Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:54 pm IST


आग लगाने वाले की पहचान बताने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम


टिहरी-जंगलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ने से चिंतित जिला प्रशासन ने आग लगाने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कहा कि जंगल में आग लगाने वाले की साक्ष्य के साथ पहचान बताने वाले को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। दोषी व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिला वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने कहा कि ज्यादातर घटनाएं लोगों की लापरवाही के कारण हो रही है। डीएम ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सीएम के निर्देश पर वन विभाग को जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 25 लाख व क्षमता विकास के लिए 10 लाख आवंटित की जा रही है। पुलिस विभाग को भी उपकरण खरीदने के लिए 25 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। पुलिस के अग्निशमन प्रभारी अधिकारी खजान सिंह तोमर ने बताया कि जिला मुख्यालय और आसपास क्षेत्रों में वाटर टैंकर में पानी भरने की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस पर डीएम ने जल संस्थान को पांच लाख तक का प्रस्ताव देकर तत्काल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएफओ कोको रोसे ने जंगलों को आग से बचाने में वन विभाग का सहयोग करने की अपील की है।