अब भले ही रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं लेकिन एक समय था जब दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। कैटरीना और रणबीर ने हमेशा अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था बावजूद इसके एक बार रणबीर की कजिन करीना कपूर ने नेशनल टीवी पर कैटरीना कैफ को भाभी कह दिया था।
बता दें कि एक बार रणबीर कपूर और करीना कपूर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के चौथे सीजन के दूसरे एपिसोड में एक साथ पहुंचे थे।इस दौरान करीना ने स्टेज पर जो बोला उसे सुनकर रणबीर की भी बोलती एकदम से बंद हो गई थी।
शो में जब करण जौहर, करीना कपूर से सवाल करते हैं कि 'अगर उन्हें किसी एक हीरोइन के साथ समलैगिंक रिश्ता बनाना हो तो किसे चुनेंगी?' इस पर करीना बिना हिचके कहती हैं कि 'अगर ऐसा है तो मैं अपनी भाभी कैटरीना कैफ के साथ ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगी।' करीना की इस बात को सुनकर पास बैठे रणबीर कपूर का चेहरा देखने लायक था। वहीं करण जौहर भी करीना की ये बात सुनकर चौंक गए थे।