Read in App


• Sat, 13 Feb 2021 1:03 pm IST


सीएम 15 फरवरी को करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा


सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक आदेश से उत्तराखंड शासन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री रावत 15 फरवरी से जिलावार सभी विधानसभाओं की विकास योजनाओं की समीक्षा करने जा रहे हैं. समीक्षा का एजेंडा मुख्यमंत्री की विधानसभाओं को लेकर की गई वो घोषणाएं रहेंगी। अफसरों में हड़कंप की स्थिति नज़र माना जा रहा है कि लेटलतीफी पर अफसरों पर गाज भी गिर सकती है. मुख्यमंत्री सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों से एक-एक घोषणा के बावत जानकारी लेंगे. इस दौरान संबंधित जिलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे.