Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 5:56 pm IST


कोरोना संक्रमित की मौत, तीन महीने बाद बना माइक्रो कंटेंटमेंट जोन


हल्द्वानी/नैनीताल। तीन महीने बाद कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है। नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय यह मरीज मेडिकल कॉलेज परिसर में बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती था। उसे अन्य शारीरिक दिक्कतें भी थीं। अब शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि मंगलवार को इस क्षेत्र में मेडिकल टीम कैंप लगाएगी और सैंपल लिए जाएंगे। जिले में तीन महीने बाद माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। शेरवुड क्षेत्र में 15 दिन पहले दूसरे राज्य से लौटे 70 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज को गंभीर स्थिति में 15 नवंबर को भर्ती कराया गया। उनकी हालत काफी गंभीर थी। वह वेंटिलेटर पर थे। कोरोना संक्रमण के साथ ही उन्हें निमोनिया, सांस संबंधी और गुर्दे की परेशानी भी थी। अस्पताल में कोरोना का एक और मरीज इधर, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया था। उस समय मेडिकल कॉलेज के छात्र पॉजिटिव आए थे। मंगलवार को थानों के पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया जाएगा। अब सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।